
रसड़ा (बलिया)। कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा के समीप मंगलवार की दोपहर में दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में एक बाइक पर सवार दम्पति जगराम चौहान (25) तथा उनकी पत्नी अनीता देवी (23) निवासी हरिहरपुर गाजीपुर तथा दूसरे बाइक पर सवार कोतवाली क्षेत्र के रामपुर निवासी पप्पू (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही बाइक सवार रसड़ा से मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई। सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल तीनों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से तीनों को रेफर कर दिया गया।