
हल्दी ( बलिया )। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी उपेन्द्र पुत्र नंदलाल का इलाज के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बीते 10 अक्टूबर को किसी कार्य वश उपेन्द्र बांसडीह गया था। वहां पर वह टेम्पू की जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजन अन्यत्र ले जाकर उसका इलाज करा रहे थे। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।