खंड शिक्षा अधिकारी दुबहड़ ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को दिए टिप्स

दुबहड़(बलिया)। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को निपुण बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सतत अकादमिक रणनीतियों से परिचित कराते हुए विभिन्न प्रकार के नवाचारी शिक्षण विधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । शिक्षा क्षेत्र दुबहर के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह की दिशा निर्देशन में एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों पर आधारित ब्लॉक स्तर पर पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान का प्रशिक्षण पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार पर दिया जा रहा है । जिसके चौथे बैच के समापन के मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास पर आधारित शिक्षा पर विशेष कार्य करने की जरूरत है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को हिंदी गणित और अंग्रेजी की नई पुस्तकों एवं कार्य पुस्तिकाओं का समुचित उपयोग के बारे में बच्चों में भाषा और गणित की दक्षताओं को कैसे विकसित किया जाए उनके सीखने का स्तर का आकलन कैसे किया जाए कमजोर बच्चों के लिए रेमेडियल शिक्षण कैसे संचालित हो और बच्चों को किस प्रकार सकारात्मक एवं प्रभावी फीडबैक दिया जाए जीवंत और रुचिकर शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से बच्चों को सक्रिय बनाना है । इसके लिए समूह चर्चा,रोल प्ले और खेल आधारित गतिविधियों को शामिल किया गया है । चौथे बैच के बुनियादी साक्षरता एवं अंकज्ञान प्रशिक्षण के समापन के मौके पर प्रमुख रूप से प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, संतराज सिंह, अमित सिंह, प्रियेश तिवारी, अमित कुमार के अलावा विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
दुबहड़ से पन्ना लाल गुप्ता की रिपोर्ट: