कार्यक्रमबलियाबिग ब्रेकिंगरसड़ा

कताई मिल श्रमिकों की बैठक में देनदारियों को लेकर हुई चर्चा


रसड़ा(बलिया)।उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ रसड़ा के श्रमिकों की बैठक मंगलवार को स्थानीय ब्रम्हाइन सती मंदिर पर हुई। इसमें श्रमिकों की देनदारियों से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि प्रबंधतंत्र और श्रमिक प्रतिनिधियों के मध्य 20 मई 2025 के समझौते को मूर्त रूप देने के लिए कई बैठकें हुई। इसी दरम्यान 2 जुलाई 2025 को पुन: बैठक हुई और प्रबंधतंत्र श्रमिकों की देनदारियों से संबंधित सूची और सूचना के माध्यम से अवगत कराया कि रसड़ा (बलिया), मेजा (प्रयागराज), बांदा और जौनपुर के पूर्व श्रमिकों के साथ सम्पन्न सहमति/समझौता/ पंजीयन दिनांक 20 मई 2025 के आधार पर शासन द्वारा अनुमोदित अनुग्रह धनराशि का वितरण 20 जुलाई 2025 से कंपनी द्वारा संचालित बैंक खाते से श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी किया जायेगा। वर्मा ने बताया कि जिन पूर्व श्रमिकों का व्यक्तिगत वाद लंबित है, वे अपना वाद निस्तारित कराकर संगठन से अधिकृत प्रतिनिधियों से प्रमाणित कराकर दस रूपये के स्टांप पेपर पर नोटराइज शपथपत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक व कंपनी में कार्य करने का प्रमाण पत्र के साथ उपलब्ध कराकर फार्म भर सकते हैं। जो श्रमिक जीवित नहीं हैं उनके वारिस को संगठन के माध्यम से उनका भुगतान कराया जायेगा। श्रमिकों के बकाया देनदारियों को शासन द्वारा लिए गए इस निर्णय को श्रमिकों ने स्वागत किया है। बैठक में चंद्र प्रकाश, शंभूनाथ, विजयशंकर, ओमप्रकाश चौहान, सिंहासन प्रसाद, सुरेश उपाध्याय, कैलाश राजभर, भोला चौहान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button