
बैरिया(बलिया) । भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व सांसद भरत सिंह की पुत्री विजय लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि देश और प्रदेश के साथ बैरिया विधानसभा क्षेत्र का बहुत विकास हुआ है, किंतु अभी और विकास किया जाना बाकी है। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों का दायित्व है कि बिना भेदभाव क्षेत्र की बेहतरी के लिए आपस में मिलकर प्रयास करें। विजयलक्ष्मी सिंह बुधवार को बैरिया डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की उच्च शिक्षा, ग्रामीण क्षेत्र की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था व युवाओं के लिए रोजी रोजगार के साधन का अभाव है। इस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। अगर मुझे अवसर प्राप्त हुआ तो मैं निश्चित रूप से इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने का प्रयास करूंगी। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि सेवा की भावना मेरे खून में है। क्योंकि मैं पूर्व सांसद भरत सिंह की बेटी हूं। मेरे पिता का यहां के लोगों के साथ किस तरह का सरोकार रहा है। यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी टीवी चैनल में पत्रकार थी। पत्रकारिता छोड़कर भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के निर्देश पर पार्टी में शामिल हुई है। अब मैंने संकल्प लिया है कि पूर्ण मनोयोग से पार्टी के साथ-साथ क्षेत्र और जनपद की लगातार सेवा में लगी रहूंगी।उन्होंने देश और प्रदेश की सरकारों की कार्यपद्धति व विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक साथ हमारे देश की समृद्धि व प्रतिष्ठा दोनों बढ़ रही है। आज भारत की बात को पूरा संसार गंभीरता से सुनता है।वही प्रदेश में पूरी तरह से कानून का राज है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लगातार में क्षेत्र में मौजूद रहूंगी, और जनता के सुख-दुख का भागी बनने का प्रयास करुंगी।