
रसड़ा (बलिया)। स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को रसड़ा क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों पर झंडारोहण किया गया। राष्ट्रीयगान पढ़ी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया। हीरानंद पीजी कॉलेज नारायनपुर रसूलपुर में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा विभाग मऊ जनपद के लेखा अधिकारी नीरज द्विवेदी ने झंडा फहराया।इस दौरान प्राचार्य डॉ. श्रीबिलास त्रिपाठी, शिक्षक डॉ. शिवजी गुप्ता, अनिल यादव समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

इसी क्रम में एसकेडी पब्लिक स्कूल रसड़ा में प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की। प्रबंधक ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को देश सेवा और राष्ट्र प्रेम की प्रेरणा दी।इस मौके पर व्यवस्थापक शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता आदि शिक्षक गण मौजूद रहे। श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज, फार्मेसी कालेज व पॉलीटेक्निक कॉलेज कमतैला में निदेशक ऋषिराज सिंह ने झंडारोहण किया।

बाबा रामदल सूरजदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज पकवाइनार में प्रबंधक मृगेंद्र बहादुर सिंह, प्रताप पब्लिक स्कूल छितौनी में प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, बिरजा सिंह मेमोरियल निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसड़ा में प्रबंधक संजीव कुमार सिंह सब्लू एडवोकेट, मदरसा आलिया अरबिया रहमानिया रसड़ा में सेक्रेटरी जावेद अख्तर एडवोकेट ने झंडा फहराया। उधर, प्राथमिक विद्यालय दलई तिवारीपुर में प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह, प्राथमिक विद्यालय भेलाई नंबर 2 में प्रधानाध्यापक जितेंद्र नाथ उपाध्याय, कंपोजिट विद्यालय सिसवार खुर्द में प्रधानाध्यापक इस्माईल अंसारी, कंपोजिट विद्यालय रसड़ा में प्रधानाध्यापक मंसूर आलम, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पकवाइनार में प्रधानाध्यापक भृगुनाथ सिंह ने झंडारोहण किया। बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए प्रभात फेरी निकाली। सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई।