
रसड़ा (बलिया)। इंदारा-फेफना रेल मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास बहन की शादी से एक दिन पहले मंगलवार को दिन में करीब दो बजे कोप गांव निवासी 29 वर्षीय रामनवल प्रजापति ने अमृतसर से जयनगर जा रही (सरयू-यमुना एक्सप्रेस) ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि रामनवल के घर उसकी बहन की बारात 16 अप्रैल बुधवार को आने वाली है।घर में परिवार के लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे।रामनवल घर से रसड़ा बाजार कुछ सामान की खरीदारी के लिए जा रहा था।इस बीच वह रेल पटरी पर पहुंच कर मऊ की तरफ से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक रेल पटरी के बीच में लेट गया। इससे उसकी मौत हो गई। युवक ने यह कदम किस वजह से उठाया, इसकी जानकारी तो नहीं हो सकी है। पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है।