
गड़वार (बलिया)। स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़ीचा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़ीचा व प्राथमिक विद्यालय खड़ीचा की संयुक्त रूप से रैली निकाल कर शिक्षा के प्रति जनमानस को जागरुक किया गया। रैली को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नियाज अंसारी व अन्य अभिभावकों ने झंडा दिखा कर रवाना किया। रैली में प्रतिभाग किये बच्चों ने शिक्षा का अलख जगाने एवं सभी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए नारों का उद्घोष किया। रैली में शाहनवाज, दयाशंकर पुष्कर, गोविन्द लाल जायसवाल, सतीश सिंह, ललित मोहन सिंह, अर्चना सिंह, मेनका शर्मा, संजय कुमार, सीमा पाण्डेय, मुसीर आलम, शशि प्रताप सिंह आदि थे।