
सुखपुरा ( बलिया ) । कस्बा स्थित चौराहे के पास एक युवक को करेन्ट लगने शुक्रवार को मौत हो गई। अपायल निवासी सिद्धार्थ सिंह चौराहे के पास मुर्गा का दुकान चलाते हैं।उनके दुकान पर कस्बा निवासी युवक शालू राजभर 20 पुत्र नन्हु राजभर मुर्गा काटने का काम करता था।होली के दिन भी वह दुकान पर काम कर रहा था।प्लक निकालते समय उसे करेन्ट लग गई।वहा मौजूद लोगों ने उसको जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत होने की पुष्टि किया।