
रसड़ा (बलिया)।हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल रसड़ा परिसर में विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य संजीव सिंह चौहान व हिंदी शिक्षक कन्हैया मिश्र के साथ मिलकर पौधारोपण किया।इस दौरान शेफालिका और आंवला के पौधा लगाए गए। पूरे पखवाड़ा चलने वाले यह कार्यक्रम राष्ट्रीय भाषा सप्ताह का एक हिस्सा है, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग कक्षाओं के छात्र और छात्राएं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व को समझेंगे और उसका सम्मान करेंगे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृक्षारोपण विकास और पवित्रता का प्रतीक है, ठीक वैसे ही जैसे हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी हमें जोड़ती है। इन गतिविधियों के माध्यम से हमारे विद्यार्थी पर्यावरण और अपनी मातृभाषा दोनों का महत्व समझेंगे।