कार्यवायीक्राइमबलियाबिग ब्रेकिंगशराब

सरकारी शराब से लदी पिकअप की बड़ी लूट, पुलिस अलर्ट

लालगंज(बलिया)। इलाके में शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब असलहाधारी बदमाशों ने सरकारी अंग्रेज़ी शराब से लदी पिकअप गाड़ी को लूट लिया। घटना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पार कर लालगंज रोड पर हुई। बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर उसे जबरन रोक लिया और चालक व मजदूरों को उतारकर पिकअप समेत शराब लेकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। बैरिया और दोकटी थाने की पुलिस रातभर छापेमारी करती रही। अनुज्ञापी रबी भूषण सिंह की तहरीर पर आठ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

लालगंज: शराब तस्करी का हब बनी बैरिया तहसील, पुलिस पर संरक्षण देने के आरोप

बलिया। बैरिया तहसील इन दिनों शराब तस्करी का गढ़ बन चुकी है। हर दिन लाखों रुपये की अंग्रेज़ी शराब सरकारी शराब से लदी पिकअप की बड़ी लूट, पुलिस अलर्टयहाँ से खुलेआम बिहार भेजी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस तस्करी में उत्तर प्रदेश और बिहार के सैकड़ों लोग शामिल हैं, जिन्हें पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। केवल वही खेप पकड़ी जाती है जिससे पुलिस की ‘कमाई’ में हिस्सा नहीं मिलता।

अगस्त–सितंबर की बड़ी घटनाएँ

6 अगस्त: सेमरिया बंधे पर शराब तस्करी में बर्चस्व को लेकर दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।

19 अगस्त: सोनबरसा से लूटी गई 40 लाख की शराब को माझी पुलिस ने जय प्रभा सेतु पर पकड़ा।

24 अगस्त: नीलम देवी डिग्री कॉलेज, धतुरीटोला से लगभग 10 लाख की शराब की लूट हुई।

14 सितंबर (रविवार): लालगंज रूट पर करीब 6 लाख की शराब लूट की वारदात सामने आई।

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि शराब तस्करी में बढ़ते बर्चस्व की लड़ाई किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है।

पुलिस–दुकानदार की मिलीभगत के आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और दुकानदारों की मिलीभगत से यह धंधा तेजी से पनप रहा है। तस्करी के इस गोरखधंधे में नौजवान तेजी से फंसते जा रहे हैं, जिससे परिवारों पर बुरा असर पड़ रहा है और अभिभावक परेशान हैं।

डीआईजी वैभव कृष्ण की याद

लोगों का कहना है कि बैरिया और दोकटी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक बार फिर वैसा ही सख्त अभियान चलाने की जरूरत है जैसा डीआईजी वैभव कृष्ण के कार्यकाल में देखने को मिला था ।

अनुज्ञापी के मुताबिक, शनिवार शाम 7:30 बजे बैरिया गोदाम से पिकअप संख्या UP 32 CZ 0246 पर 101 पेटी अंग्रेज़ी शराब (सरकारी कीमत ₹5,23,482) लालगंज स्थित दुकान के लिए रवाना की गई थी। गाड़ी में चालक चन्दन (निवासी सेमरिया ढाला) और दो मजदूर – रोहन चौधरी (निवासी जगदीशपुर) तथा रजनीश यादव (निवासी मुरारपट्टी) मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की छापेमारी में अब तक सुर्यभानपुर बगीचे से करीब 30 पेटी शराब, सावनछपरा के मक्का खेत से 20 पेटी शराब, कुछ मोटरसाइकिलें तथा लगनटोला बीएसटी बंधा से लूटी गई पिकअप बरामद कर ली गई है।

फिलहाल पुलिस बाकी शराब और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button