
नगरा (बलिया)। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को श्री नरहेजी महाविद्यालय, नरही में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला सिंह ने किया।
रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रीय अभियान और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना था। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाते हुए महाविद्यालय से रैली प्रारंभ की, जो बैंक रोड होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया, ताकि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान की सफलता में योगदान दे सकें।
महाविद्यालय परिवार ने इस अवसर पर देशभक्ति की भावना और एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।