रसड़ा सीएचसी का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कल करेंगे निरीक्षण, तैयारियों में जुटा महकमा

रसड़ा (बलिया)। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक 17 अप्रैल गुरुवार को दोपहर में करीब 1.15 बजे रसड़ा सीएचसी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में बैठक भी करेंगे। डिप्टी सीएम गोरखपुर से हेलीकॉप्टर से मथुरा पीजी कॉलेज रसड़ा में दोपहर को 1.05 बजे आयेंगे और यहां से कार द्वारा रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री बैठक के बाद यहां से 2.15 बजे रसूलपुर गांव में पीसीएफ चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाल्मीकि त्रिपाठी के आवास पर यज्ञोपवीत संस्कार से पूर्व बधाई देने जायेंगे।उप मुख्यमंत्री के सीएचसी निरीक्षण कार्यक्रम में आने की सूचना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मची हुई है। प्रोटोकॉल आते ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार तैयारी में रात-दिन एक कर लगे हुए हैं। अस्पताल में अंदर से बाहर तक चारों तरफ साफ-सफाई के साथ अस्पताल भवन की रंगाई-पुताई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बुधवार को सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन व एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा भी रसड़ा सीएचसी पर तैयारीयों का जायजा लिया।