
रसड़ा(बलिया)। बलिया मार्ग स्थित गैस एजेंसी गोदाम के समीप सड़ौली मोड़ पर रविवार की देर रात ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर कार सवार युवक की मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के गांव माईचवर निवासी स्व. मांधाता सिंह का 25 वर्षीय पुत्र संग्राम सिंह अपने ननिहाल रसड़ा के निकट चिंतामणिपुर में रह रहा था। रविवार की रात कार से वह रसड़ा आ रहा था तभी उसकी कार सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसी रात रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। फोटो सहित