
रसड़ा (बलिया)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रसड़ा जिला द्वारा सोमवार को क्षेत्र के नगपुरा गांव में अंबेडकर जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनका इलाज किया गया तथा उन्हें दवाएं दी गई। शिविर में जनरल फिजिशियन व आंख, नाक, कान, दांत के चिकित्सक मौजूद रहे। इस दौरान गोरक्ष प्रांत के प्रांत कार्य समिति सदस्य व जिला संयोजक शानू शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और समाज के हर क्षेत्र में कार्य करती है और स्टूडेंट फॉर सेवा एसएफएस के माध्यम से समाज में जो लोग अपने स्वास्थ्य से पीड़ित हैं अपना सही से इलाज नहीं करा पा रहे उनका सही से इलाज हो सके इसके लिए प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से रसड़ा के नगर अध्यक्ष घनश्याम सिंह, एसएफएस सह संयोजक नैना चौहान, शशांक शेखर तिवारी, पार्वती चौहान, सिंपल यादव, प्रियम सोनी व रसड़ा नगर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत दूबे ने किया।