कार्यक्रमबलियासम्मान

मजबूत नींव होते हैं पार्टी कार्यकर्ता : पूर्व मंत्री

#बांसडीह में आयोजित हुआ भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन

बलिया।  भारतीय जनता पार्टी बांसडीह विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन मंगलवार को एक निजी महाविद्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विधायक केतकी सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के साथ अन्य अतिथियों व पार्टी के वरिष्ठ सक्रिय सदस्यों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि कार्यकता पार्टी की मजबूत नींव होते हैं, इनकी कड़ी मेहनत, सर्मपण व त्याग से पार्टी मजबूत होने के साथ सरकार भी बनाती है। उन्होंने सभी सक्रिय सदस्यों से कहा कि वह डबल इंजन सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह ने कहा कि पार्टी के सक्रिय सदस्यों का दायित्व महत्वपूर्ण होता है, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सरकार के योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के साथ पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए। विधायक केतकी सिंह ने पार्टी की स्थापना, सोच व कार्यो के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह भोला, राणा प्रताप यादव, राकेश वर्मा, अरविंद गांधी, मिथिलेश तिवारी, राजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, नीतेश सिंह, अभिजीत तिवारी बब्लू, सेतांशु गुप्ता , रंजना सिंह, आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button