
रसड़ा (बलिया)।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तहसील इकाई रसड़ा के तत्वावधान में अतरौली गांव में अवधेश कुमार श्रीवास्तव के यहां सामूहिक मोबाइल श्री चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें रसड़ा, छितौनी, ईसारी सलेमपुर, गड़वार, हजौली, संवरूपुर, निकासी, जिगनी रामपुर, मलप, खरूआंव, पशुहारी, गोठाई, गौरा, चिलकहर, संवरा गोपालपुर, क्यामपुर, नगरा, उचेड़ा, कासिमाबाद, छिब्बी, सरायभारती, बेलवानिया, सिसवार आदि गांवों से चित्रांश परिवार के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कायस्थ महासभा द्वारा क्षेत्र के पट्टी छिब्बी लाला के पुरा निवासी सानंद श्रीवास्तव के पुत्र प्रतीक श्रीवास्तव को यूपीएससी में 127वीं रैंक हासिल करने की सफलता पर चित्रगुप्त मेधा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रतीक श्रीवास्तव आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त हुए हैं।उनकी इस कामयाबी पर कायस्थ महासभा के लोगों ने खुशी जताई।