
बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया में सोमवार को स्वछता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान 2024 चित्तू पांडेय चौराहे से चौक होते हुए विजय सिनेमा रोड तक चलाया गया। यह अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। अभियान में 15 किलो प्लास्टिक और 28000 रूपए का जुर्माना वसूला गया। चित्तू पांडेय सब्जी मंडी में थोक प्लास्टिक विक्रेता रियाज़ से 25000 रुपये जुर्माना लिया गया और लोगो से अपील कि गयी की वो जूट व कपड़े का बैग बाजार लेकर जाए और प्लास्टिक न इस्तेमाल न करे। प्लास्टिक अभियान में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अहमद नदीम, धीरेन्द्र सरोज राजस्व निरीक्षक, अर्जेश मिश्र राजस्व निरीक्षक, अभिनव कुमार एसबीएम लिपिक, भारत भूषण मिश्रा, अनिल राम, अनुभव, संतन, संदीप, प्रवीण, राजन, ज्योति प्रकाश, अरविंद आदि उपस्थित रहे।