
रसड़ा (बलिया)।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निकट सहयोगी रहे रसड़ा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप सिंह की 11वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके छितौनी स्थित आवास पर मनाई गई।इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के नेताओं, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, व्यापारियों आदि ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रमुख बराबर गरीबों की सेवा में लगे रहते थे।इस मौके पर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के प्रतिनिधि रमेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रभाकर राव, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सिंह, सुभाष सिंह, सतीश सिंह, सुधीर सिंह, पंकज सिंह, अवधेश सिंह, तारकेश्वर सिंह, सत्यनारायण यादव, गोविंद नारायण सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह, रूद्रप्रताप सिंह, सदरे आलम, कमला सिंह, इंद्रजीत सिंह, इनल सिंह, भूपेंद्र सिंह, संजय यादव, वंशीधर यादव, द्वारिका सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रणधीर सिंह, वीरबल राम, विजय शंकर यादव, भुवनेंद्र सिंह, रामप्रताप सिंह, श्याम कृष्ण गोयल, मतलूब अहमद, मु. युनूस आदि थे।