
रसड़ा (बलिया)।श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बुधवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर भाषण, देशभक्ति गीत, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 60 छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अदीबा अंसारी, देशभक्ति गीत में रेनू सिंह, निबंध में ममता कुमारी, कविता में दीक्षा सिंह विजेता रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्राचार्य डॉ. विनय कुमार गिरि, डॉ. अखिलेश कुमार यादव, सुरेंद्र नाथ पांडेय, रवि प्रकाश राव, हीरालाल यादव, श्रीमती सुमन तिवारी, श्रीमती मीना गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य विनय कुमार गिरि ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का सर्वाधिक विकास होता है। प्राचार्य ने विजेताओं को बधाई दी।