
रसड़ा (बलिया)। तहसील बार एसोसिएशन द्वारा नगर के मुंसफी मोड़ स्थित जर्जर भवन में संचालित सब रजिस्ट्रार कार्यालय को तहसील परिसर भवन में स्थापित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील के मुख्य गेट के पास बरामदे में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन बुधवार को 30वें दिन भी जारी रहा।इस संबंध में आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने अपने आंदोलन के समर्थन में रसड़ा व जिले के सिविल बार, क्रिमिनल बार, सेंट्रल बार एसोसिएशन के साथ ही सभी तहसीलों के बार एसोसिएशन को 14 नवंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने के लिए प्रस्ताव पारित कर सहयोग के लिए पत्र भेजा है।इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, हंसनाथ सिंह, भानु प्रताप सिंह, द्वारिका सिंह, रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, इनल सिंह, रविकांत श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, विपिन चन्द्र श्रीवास्तव, मणिंद्र तिवारी, कपिलेश्वर दयाल, वीरेंद्र राम, इंद्रजीत सिंह, सुनील गिरि, संजय तिवारी, निश्चल सिंह, देवेंद्र सिंह, श्याम बिहारी सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, रमेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार आदि रहे।