
बलिया। वाराणसी से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार आशीष कुमार दूबे की 77 वर्षीय दादी पारस देवी का सोमवार को निधन हो गया। अगरौली गांव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक महंत दूबे की पत्नी पारस देवी कुछ समय से बीमार थीं। मंगलवार को अगरौली गांव के सामने गंगा तट पर उनका दाह संस्कार किया गया। क्षेत्र के लोगों पप्पू दूबे, चुन्नू दूबे, संगम दूबे, आनंद उपाध्याय, भोलू तिवारी, मनोज ओझा, गणेश गुप्ता आदि ने निधन पर शोक व्यक्त किया है।