
रसड़ा (बलिया)। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण संख्या-289 के तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स को विशेष जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। कैम्प कमांडेंट कर्नल अनुराग तिवारी एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट कर्नल रविंदर किंगरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में एक्सपा टीम के विशेषज्ञों ने कैडेट्स को संवाद, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक विचार से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया। एक्सपा का मुख्य उद्देश्य एनसीसी शिविरों में कैडेटों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना, विकासात्मक गतिविधियों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देना आलोचनात्मक विचार और रचनात्मक विचार के क्षेत्रों में व्यक्तित्व विकास करना है।

इस अवसर पर एक्सपा टीम के विशेषज्ञ नंदीश, बिंद्रा भट्ट, के राहुल रेड्डी, रितचीक आर वाई सैनी, प्रगति प्रसाद, सैय्यद माज अहमद, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सिंह, सुबेदार मेजर दिनेश कुमार, सुबेदार रामनिशान सिंह, दीपक थापा, कुलवीर सिंह, मेजर राजप्रकाश सिंह, कैप्टन रविशंकर, लेफ्टिनेंट हरिशचन्द्र पटेल, लेफ्टिनेंट धर्मेन्द्र कुमार, संजीव कुमार शुक्ल, राजेश कुमार श्रीवास्तव, हेमन्त कुमार, आर्यन सिंह, मो. उमैर आदि उपस्थित रहे।