
बलिया( रसड़ा)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री (पंचायती राज व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह को बलिया जिले का अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। प्रदेश कोषाध्यक्ष रूद्रप्रताप को प्रतिनिधि बनाए जाने पर सुभासपा के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, दिनेश राजभर, पतिराम राजभर ने नवनियुक्त प्रतिनिधि को बुके देकर खुशी जताई है।