
रसड़ा (बलिया)।स्वर्णकार समाज सेवा समिति रसड़ा के तत्वावधान में रविवार को नगर के स्टेशनरोड स्थित एक लॉन में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि, शारदा नारायण हास्पीटल एवं ट्रामा सेंटर मऊ, जननायक चंद्रशेखर हास्पीटल इब्राहिमपट्टी के चिकित्सक डॉ. संजय सिंह व पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने संयुक्त रूप फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया।कैंप में 21 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. सुदीप चौधरी, डॉ. दीपक राय, डॉ. एना यादव, डॉ. रितेश सोनी, डॉ. संतोष चौधरी, डॉ. विनेश कुमार, डॉ. दीपक गुप्ता आदि डाक्टरों ने 400 लोगों की जांच कर जरूरी सलाह दी। साथ ही सभी रोगियों को नि: शुल्क दवाएं भी दी गई।इस दौरान स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश सोनी, बृजेश सोनी, सुनील सोनी, अविनाश सोनी, अनिल कुमार, जुग्गी लाल, डॉ. रामबाबू, प्रभु, चंदन सोनी आदि रहे। संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी ने किया।
