
बैरिया(बलिया) पुलिस चौकी बैरिया के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीपुर गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक शनिवार की रात पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब परिजनों ने उसे पंखा के हुक से लटकते देखा तो उसे उतार कर सोनबरसा अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उल्लेखनीय है कि संतोष तुरहा 35 वर्ष पुत्र उमाशंकर तुरहा निवासी लक्ष्मीपुर का आपस में भाइयों के साथ आए दिन झगड़ा हो रहा था। शनिवार की शाम भी आपस में भाइयों में खूब झगड़ा हुआ। जिसके बाद संतोष तुरहा अपने कमरे में जाकर फांसी लगा लिया। जब उसके घुटकने की आवाज सुनाई दी तो परिवार के लोग उसके कमरे के तरफ गए।तो देखा कि वह पंखे के हुक में फांसी लगाकर लटका हुआ है।आनन फानन मे उसे उतार कर परिजन सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र सोनबरसा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है। कोतवाल बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम के बाद इस संदर्भ में जांचोंपरान्त उचित कार्रवाई की जाएगी।