क्राइमचोरीबलिया

62 मोबाइल सहित चोरी का सामान बरामद, पांच गिरफ्तार


बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल की दुकान की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किये गये 62 मोबाइल, 21 ईयर फोन, 9 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 मोबाइल का फोल्डर व डिस्प्ले आदि बरामद किया है। इस संबंध में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि रसड़ा थाने पर 6 जनवरी को वादी मुकदमा द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि भगत सिंह तिराहे के पास श्रीनाथ कटरे में मोबाइल फोन और एसेसरीज की मेरी दुकान है। पांच जनवरी की रात दुकान का शटर काटकर दुकान से मोबाइल, मोबाइल फोल्डर, इयरबड, बैट्री, चार्जर आदि की चोरी की गयी है। पुलिस पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गयी।
वहीं रविवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि चोरी की घटना कारित करने वालें लोग चोरी किये हुए सामान के साथ ग्राम मन्दा से चलकर पकवाईनार की तरफ ईरिक्शा से माल लेकर बेचने के लिए जा रहें है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता हैं। इस सूचना पर तत्काल रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मन्दा रेलवे क्रासिंग पहुंच कर घेराबन्दी कर चेकिंग की जाने लगी कुछ समय बाद एक ई-रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही ईरिक्शा नजदीक आया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने पर चोर ई-रिक्शा सहित भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया।


पकड़े गये चोरों का नाम व पता
पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामदेव, राजू कुमार पुत्र रामनन्द राम निवासीगण मन्दा थाना रसड़ा,. रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटया थाना रसड़ा, साधु पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा और एक बाल अपचारी जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है बताया। तलाशी में चोरों के पास से बोरी, कार्टून व ट्राली बैंग में रखे 62 मोबाइल, 21 ईयर फोन, 9 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 फोल्डर व  डिस्प्ले बरामद हुआ तथा चालक की सीट को खोल कर देखा गया तो उसमें एक ग्रैन्डर (कटर मशीन) भी बरामद हुआ। चोरो ंने बताया इस कटर का मोबाइल के दुकान के सटर के लाक काटने में प्रयोग किया गया था।


पूछताछ में बाल अपचारी ने खोला यह राज
पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि यह ई-रिक्शा मेरे चाचा का है जिसे मैं अपने चाचा से मांगकर कभी कभी चला लेता हूं तथा सवारी में चलाकर कमाता हूं। अभियुक्तों नें बताया कि हम लोग पांच जनवरी को श्रीनाथ मार्केट कटरा स्थित श्रीनाथ मोबाइल संगम भगत सिंह तिराहा के पास रसड़ा के यहा से हम सभी मिलकर दुकान के सटर का लाक ग्राइन्डर मशीन से काटकर मोबाइल की दुकान से मोबाइल व मोबाइल पार्ट चोरी कियें थे। हम लोग उसी माल को लेकर ईरिक्शा से आज मऊ बेचने के लिए जा रहें थे कि आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button