अंतिम बेटी की विदाई सहन नहीं कर पाये राय बहादुर पांडेय – दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

मनियर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बिजलीपुर (पूरब) निवासी राय बहादुर पांडेय उम्र करीब 58 वर्ष की मौत बुधवार के दिन बेटी के विदाई के तुरन्त बाद करीब 12:30 बजे दिन में हृदय गति रुकने से हो गई। जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया । बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी राय बहादुर पांडेय की छोटी बेटी नेहा उम्र 25 वर्ष की शादी विगत 9 दिसंबर सोमवार को आशीष मिश्रा पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्रा की बारात बलिया जनपद के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बांसडीह रोड से आई थी। परिजनो के अनुसार बारात की आव भगत घराती ने धूमधाम से किया था। दुल्हन नेहा की विदाई 10 दिसंबर को मंगलवार होने के कारण नहीं हो पाई । बाराती वापस लौट चुके थे। नेहा का पति आशीष मिश्रा उसकी विदाई 11 दिसंबर दिन बुधवार को करीब 11:00 बजे करा कर ले जा रहे थे ।बेटी की विदाई होते ही राय बहादुर पांडेय रोने लगे । दुल्हन कि गाड़ी अभी मनियर बस स्टैंड पर भी नहीं पहुंची थी तब तक घर से खबर आया कि पिता को हार्ट अटैक हुआ है फिर उनकी बेटी दामाद वापस लौट आए ।गंभीर अवस्था में राय बहादुर पांडेय को एक निजी क्लीनिक में ले गए जहां जांच करने के बाद उनका बीपी 30 से अधिक नहीं बढ़ रहा था ।फिर भी तसल्ली के लिए लोग मनियर अस्पताल ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। खुशी का माहौल गम में बदल गया। राय बहादुर पांडेय के दो लड़के अभिषेक पांडेय उर्फ रिंकू 32 वर्ष व रविकेश पांडे उम्र 23 वर्ष व तीन लड़की सोनी 30 वर्ष ,मोनी 28 वर्ष एवं नेहा 25 वर्ष थी ।घटना के बाद पत्नी निर्मला पांडेय सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है ।उनका दाह संस्कार बुधवार को ही सरजू नदी के तट पर कर दिया गया ।मुखाग्नि बड़े पुत्र अभिषेक पांडेय उर्फ रिंकू ने दी।