
बलिया। जनपद के पंदह ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय संदवापुर की शिक्षामित्र स्व. रिन्टू राय जी की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुवार (11 सितंबर) को टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) की प्रेरणा से उनके परिजनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।

इस क्रम में उनके विद्यालय में पौधरोपण किया है। बच्चों में कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर आदि वितरित किए गए। इसके साथ ही ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में आरओ लगवाया गया। शाम को उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा हुई।

कार्यक्रमों के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी (पंदह) अनूप कुमार गुप्त, टीएससीटी के जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, सह संयोजक लालजी यादव, अब्दुल अंसारी, विजय राय, पंदह ब्लाक संयोजक अरुणकांत, ब्लॉक सह संयोजक शक्तिवेश सिंह के अलावा, आनंद पाठक, घनश्याम यादव आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि टीएससीटी की वैध सदस्य स्व. रिंटू राय के नॉमिनी डा. बलराम राय (भाई) को मई में टीएससीटी के माध्यम ने करीब 48 लाख का सहयोग मिला था।