
बलिया । केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन को DLA (औषधि अनुज्ञापन प्राधिकरण) एवं औषधि निरीक्षक द्वारा समस्त दवा के थोक और खुदरा व्यापारियों को फार्म 35 निरीक्षण पुस्तिका रखने की अनिवार्यता का आदेश प्राप्त हुआ जिसको लेकर संगठन ने कड़ा विरोध जताया और उक्त आदेश के विरोध में प्रान्तीय संगठन ने भी ई-मेल द्वारा ड्रग आयुक्त को विरोध दर्ज कराया हैं।बी सी डी ए ने इस मामले की जानकारी अपने प्रान्तीय एवं राष्ट्रीय संगठन को देते हुए औषधि निरीक्षक को डी.एल.ए(औषधि अनुज्ञापन प्राधिकरण) को संबोधित विरोध पत्र श्रीधर शुक्ल(औषाधि निरिक्षक) को ज्ञापित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष आनन्द सिंह के साथ अनिल त्रिपाठी, लाल बहादूर वर्मा, अजित सिंह, मनोज श्रीवास्तव,विशाल सिंह राजेश, मुमताज, संजय दूबे आदि मौजूद रहे ।