
दुबहड़़(बलिया)।जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास से वाहन चेकिंग के दौरान दुबहर पुलिस ने बिहार जा रही कार की डिग्गी व बैक लाइट की जगह पर मोडिफाइड करके बनाए गए चैंबर से 85 लीटर अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को बुधवार की सुबह धर दबोचा। दोनों तस्कर को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक काली शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, मनोज कुमार, रईस अहमद, कांस्टेबल सत्य प्रकाश पटेल, अभिजीत यादव, लाल बहादुर यादव, प्रेमचंद यादव के साथ जनेश्वर मिश्र सेतु पुलिस बूथ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना दी गई की बलिया की तरफ से आ रही एक कार में अवैध शराब है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सघन चेकिंग प्रारंभ कर दिया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया जिसमें तलाशी के दौरान एक हुंडई कार की डिग्गी व बैक लाइट की जगह पर मोडिफाइड करके बनाए गए चैंबर से 85 लीटर अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शराब की कीमत लगभग 60 हजार रुपया बताई गई। पूछताछ के बाद अभिषेक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह बीबीगंज थाना उदवंत नगर जिला आरा बिहार व चंदन कुमार पुत्र मुकेश सिंह ग्राम कारीसाथ थाना उदवंत नगर जिला आरा, बिहार को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।