
मनियर ( बलिया )। आस्था के पर्व पर क्षेत्र में नगर पंचायत के चांदूपाकड़, बहेरा नाला पुल के पास, परशुराम स्थान, नाथ बाबा के पास घाट, बीएसएनएल टावर, घाघरा नदी तट घाट सहित अन्य घाटों पर छठ व्रतियों सहित परिजन आस्था के साथ पूजन अर्चन किए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े ही आस्था के साथ पूजन अर्चन कर मन वांछित फल की कामना की गई। सहयोग में पंडाल लगाकर समाजसेवियों का सेवा सराहनीय रहीं। किसी तरह की कोई असुविधा व्रतियों को न हो इसके लिए सहयोग करते रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दूबे चक्रमण करते रहे तथा प्रत्येक छठ घाटों पर पुलिस मुस्तैद रही।