
रसड़ा (बलिया)।लोकतंत्र रक्षक सेनानी व क्रांतिकारी स्मारक समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व. अंजनी कुमार पांडे के पंचम स्मृति दिवस पर शनिवार को भगतसिंह तिराहा स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं समेत शिक्षकों, अधिवक्ताओं आदि ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि अंजनी पांडे के संघर्षों व विचारों को जीवंत रखना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह, परवेज कमाल पाशा, चंद्रमा सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विजय शंकर यादव, राधेश्याम यादव, राघवेंद्र कुमार, सुरेश राम, सतीश सिंह, पुरूषोत्तम यादव, सत्यप्रकाश सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह, रामशब्द यादव एडवोकेट, अवधेश तिवारी, जनार्दन पांडे, आनंद श्याम पांडे, कृष्णानंद पांडे, दुर्गेश त्रिपाठी, सुधाकर तिवारी, अमला यादव, विनोद सिंह एडवोकेट, मुन्ना सिंह, संदीप सोनी, ठाकुर मंगल सिंह, इंद्रजीत सिंह, रवींद्र यादव, शिवजी तिवारी, अशोक गुप्त आदि रहे। अध्यक्षता मार्कंडेय सिंह व संचालन सियाराम यादव ने किया।