
बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक को उनके छोटकी सेरिया गांव में हाऊस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने गुरूवार को दिन में उन्हें रिहा कर दिया। पुलिस ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संभावित विरोध को लेकर हाऊस अरेस्ट किया था। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से भाजपा घबड़ा गयी हैं इसलिए ही राहुल गांधी के रायबरेली दौरें का विरोध किया था। प्रदेश सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जनपद में जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारीयों को हाउस अरेस्ट किया है । भाजपा राहुल गांधी के बढ़ते लोकप्रियता एवं जनाधार से घबराकर उल जलूल हरकत कर रही है। भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पूरे देश में भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है ।