
बांसडीह( बलिया) । कोतवाली पुलिस ने गुरूवार को हुसेनाबाद में प्रेम प्रसंग से जुड़े एसिड अटैक में मृत युवक राजकुमार तिवारी के मामले में घटना को अंजाम देने वाले प्रेमिका व उसका भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोतवाल राकेश उपाध्याय ने बताया कि घटना में शामिल मृतक राजकुमार की प्रेमिका बरियारपुर (सुल्तानपुर) निवासी संगीता पाण्डेय व उसका भाई दुर्गेश पाण्डेय, संगीता के मामा का लड़का मनियर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी दुर्गेश उपाध्याय तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर (टोला पर) निवासी संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया है। विगत गुरूवार की रात दुर्गेश पाण्डेय ने राजकुमार को फोन से खेवसर गांव के पेवन के ढाला पर बुलाया था। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट के बाद एसिड फेंक दिया था। घटना में गंभीर रूप से झुलसे राजकुमार की मंगलवार रात बलिया के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गया। पुलिस ने राजकुमार की दादी लहासु देवी के तहरीर पर शुक्रवार को ही दर्ज मुकदमा में मौत के बाद अन्य धारा भी लगा दिया था।
पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि राजकुमार मेरी बहन संगीता से शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे वह नाराज थे। कई बार मना करने के बाद भी मृतक बहन को परेशान कर रहा था। बहन ने भी कई बार समझाने का प्रयास किया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उनका मकसद राजकुमार को डराना था। कोतवाल ने बताया की मामले में आगे की जांच जारी है और घटना में प्रयोग हुए ज्वलनशील पदार्थ की पहचान के लिए मृतक के कपड़ों की फोरेंसिक जांच की जाएगी।