अध्यात्मकार्यक्रमबलिया

धम्म चारिका पदयात्रा का रसड़ा में हुआ भव्य स्वागत


रसड़ा (बलिया)।सारनाथ से 16 नवंबर को चलकर धम्म चारिका पदयात्रा शनिवार को रसड़ा पहुंचा।इस पदयात्रा का स्वागत कार्यक्रम श्रीमती फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला आयोजित किया गया।इस दौरान बसपा के विधानसभा प्रभारी नंदलाल राम के नेतृत्व में सैकड़ों उपासकों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धम्म चारिका पदयात्रा के आयोजक भंते चंद्रमा थेरो ने कहा कि आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में प्रासंगिक है। बुद्ध के संदेश को दुनिया के पटल से हटाकर मानव जीवन के कल्याणकारी मार्ग की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में लोगों के उच्च जीवन स्तर के बुद्ध के बताए पंचशील के रास्ते पर चलने से होगा। ऐतिहासिक विशाल धम्म चारिका पदयात्रा 16 नवंबर को सारनाथ शुरू होकर आठ दिसंबर को कुशीनगर तक जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष नंदलाल राम ने मुख्य अतिथि को परिवार समेत चीवर दान किया।इस दौरान पदयात्रा के आयोजक भन्ते चंद्रमा थेरो ने सैकड़ों लोगों को भगवान बौद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशाल राणा, परशुराम, हरिश्चंद्र गौतम, सनी कुमार, ओमप्रकाश भारती, सुदेश कुमार, धनंजय कुमार, महेंद्र राम, राहुल, सत्येंद्र, रणजीत, राजू, पप्पू कुमार आदि रहे। संचालन कमलेश भारती ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button