
बांसडीह ( बलिया )। बलिया मार्ग पर पिण्डहरा गांव स्थित जेडीएम किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर रविवार को पेट्रोल भरवाने के दौरान ही पंप कर्मी से मारपीट,बवाल और अराजकता फैलाने के मामले में पुलिस ने कर्मचारी की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की घटना से पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गया था, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पंप के कर्मचारी संजय यादव ने आरोप लगाया है कि है कि राजपुर गांव निवासी सूरज साहनी अपनी बाइक में पेट्रोल डालने के दौरान ही पेट्रोल की कुछ बूंदे जमीन पर गिर गया।इससे नाराज होकर सूरज साहनी बिना पैसा के और पेट्रोल डालने के लिए गाली देने के साथ धमकाने लगा। सूरज ने मोबाइल से अपने छः साथियों श्रीकिशुन,नीरज,मनीष,रवि,ऋषभ, चन्दन आदि को बुला लिया । एक साथ सभी लोग हमलावर होकर संजय को मारने पीटने लगे। संजय जान बचाकर पीछे बने कमरे की तरफ भागकर अंदर से दरवाजा बन्द कर दिया। सभी हमलवार कमरे से निकलने के लिए काफी देर तक दरवाजा खिड़की तोड़ने का प्रयास करते रहें ।साथ ही पेट्रोल पंप पर भी तोड़ फोड़ किया। मेरे साथ एक और कर्मचारी राजेश गोंड को भी मारा पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गयी।
कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले में सात युवकों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने मारपीट किया हैं। सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान किया जा रहा है।