क्राइमबलियाबिग ब्रेकिंगमौत

तेजाब से जलाए गए युवक की मौत, डीएम आफिस पंहुची इंसाफ को महिलाएं

बांसडीह( बलिया) । क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी एक युवक को गुरूवार की देर सायं खेवसर गांव के पास तेजाब फेंककर तथा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। युवक की देर रात बलिया शहर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया हैं। पुलिस ने घायल युवक की दादी की तहरीर पर शुक्रवार को ही एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है। हुसेनाबाद गांव निवासी 18 वर्षीय राजकुमार तिवारी को बरियारपुर( सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश पाण्डेय ने गुरूवार की देर रात फोन कर खेवसर गांव के पेवन का ढाला पर मिलने के लिए बुलाया था। राजकुमार वहां पहुंचा तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया तथा लाठी डंडा से मार पीटकर घायल कर दिया था। हमलावर राजकुमार का मोबाइल भी छिनकर सारा डाटा डिलीट करने के बाद राजकुमार के चेहरा व शरीर पर तेजाब फेंक कर जला दिया था। गंभीर रूप से झुलसा राजकुमार, किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचा था। घर पहुंचने पर राजकुमार की हालत देखकर परिवार गांव के लोग सीएचसी बांसडीह लाये जहां से गंभीर हालत में डाक्टरों ने जिला अस्पताल तथा फिर वहां से वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर कर दिया था। वाराणसी में गंभीर हालत में राजकुमार का इलाज चल रहा था। मंगलवार को सुबह परिजन राजकुमार को बलिया शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात ही राजकुमार की मौत हो गया। पुलिस ने राजकुमार की दादी लहासु देवी की तहरीर पर बरियारपुर (सुल्तानपुर) गांव निवासी दुर्गेश कुमार पाण्डेय व चार अज्ञात पर पर मुकदमा दर्ज किया था। उधर बुधवार की सुबह ही परिवार की महिलाएं मृत युवक के फोटो के साथ डीएम कार्यालय पहुंचकर रोते बिलखते इंसाफ की मांग करने लगी। युवक की मां सविता देवी,बहन नेहा का रो रोकर बुरा हाल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button