
बलिया। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला चिकित्सालय के सौजन्य से दीवानी न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री अमित पाल सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर मे समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं वादकारीगण द्वारा भाग लेकर रक्तदान किया गया एवं अपने स्वास्थ्य की जॉच भी करायी। इस कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डा0 रितेश सोनी, डा0 आकाश जायसवाल, डा0 के0के0 उपाध्याय, डा0 विशाल कुमार शर्मा, डा0 अफजल एवं उनकी टीम आदि उपस्थित रहे।