फ्लैग मार्च निकालकर दुबहड़ पुलिस ने दिया शांति पूर्वक त्योहार मनाने का संदेश

दुबहड़ (बलिया)। स्थानीय पुलिस आजकल थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर विशेष मुस्तैद एवं चुस्त- दुरुस्त है इस क्रम में दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में होली, रमजान का महीना एवं ईद- उल- फितर के त्यौहार में अपने लगभग समस्त पुलिस स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के स्थानीय विभिन्न गांवों शिवरामपुर, अखार, नगवा, शिवपुर दियर नई बस्ती- बयासी, घोड़हरा, दुबहड़, बसरिकापुर, ओझवलिया, आदि गांवों में दलबल के साथ फ्लैग मार्च की। आवश्यकता अनुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में ड्रोन कैमरे से निगरानी किया गया इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं चिन्हित हुड़दंगियो पर विशेष नजर रखी गई इस दौरान दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा आम जनता से आग्रह किया गया कि वह अपना धार्मिक व पवित्र त्यौहार आस्था व विश्वास के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए। कहां की होली एवं रमजान के त्यौहार में शराब आदि पीकर हुड़दंग करने वाले उपद्रवियों एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो तुरंत 112 नंबर डायल पुलिस अथवा मेरे दुबहड़ थाना पुलिस के फोन नंबर पर अविलंब सूचित करें”उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है” दुबहड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव में फ्लैग मार्च एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी को देखकर आम जनता सकते एवं कौतूहल में थी। इस मौके पर उपनिरीक्षक गण काली शंकर तिवारी, राजकुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, मोतीलाल, मनोज कुमार अरविंद शुक्ला, देवेंद्र प्रताप, लालबहादुर, पंकज कुमार सत्य प्रकाश पटेल, रवि मौर्य, तरुण मौर्य, शशिकांत भारती, भानु प्रताप, दिनेश विश्वकर्मा, धीरेंद्र यादव, राजेश कुमार व महिला कांस्टेबल सविता यादव, अर्चना आदि मौजूद रहे।