
रसड़ा (बलिया)।राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा द फर्न रेसीडेंसी हरिद्वार, उत्तराखंड में आयोजित हुई लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान समारोह में राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन के अधीनस्थ जेनिथ कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर मंदा रोड रसड़ा को कम्प्यूटर शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सतीश पुनिया (भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान एवं हरियाणा विधानसभा के प्रभारी अध्यक्ष) व राजीव गांधी साक्षरता मिशन के चेयरमैन डॉ. केपी सिंह द्वारा जेनिथ कम्प्यूटर एजुकेशन सेन्टर की डायरेक्टर ममता सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।डायरेक्टर के अनुसार कम्प्यूटर शिक्षा में अद्वितीय स्थान विगत बीस वर्षो से जेनिथ कम्प्यूटर एजुकेशन सेन्टर मन्दा रोड, रसड़ा शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य कर रही है। कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट अपनी स्थापना काल के समय ही आज के विज्ञान एवं कम्प्यूटर तकनीकी युग में कम्प्यूटर शिक्षण देने का कार्य कर रही है।