
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय कंपोजिट विद्यालय के सभागार में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा से संबंधित दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व माता-पिता के परामर्श काउंसलिंग बीईओ माधवेंद्र पांडे के नेतृत्व आयोजित हुआ। इस दौरान विशेष शिक्षक बिंदुराज, नवनीत कुमार, दीपचंद, प्रेमनाथ यादव व विनय कुमार ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं व प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक में अभिभावकों ने अपनी समस्याओं को बताया। विशेष शिक्षकों ने उनकी समस्याओं को जिले स्तर पर पहुंचाने की बात कही।इस दौरान कंपोजिट विद्यालय गढ़िया की कक्षा आठवीं की छात्रा अनामिका खरवार ने मर्मस्पर्शी गीत तूं कितनी अच्छी है, तूं कितनी भोली है मां—-सुनाई तो सभी की आंखों में आंसू भर आई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोप की दिव्यांशी कन्नौजिया व पीएम श्री विद्यालय पकवाइनार के छात्र दीपक कुमार ने भी अपनी-अपनी कलाओं से सभी को मोहित किया।इस दौरान दिव्यांग बच्चों को प्लेट, कापी, पेन वितरण किया गया।इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंसूर आलम, जितेंद्र बहादुर, अनूप गुप्त, गीता सिंह, आशा देवी, रूखसाना बेगम, दिलीप जायसवाल, मनीष कुमार, मसीहुर्रहमान, अभिषेक सिंह आदि रहे।