
बलिया । दशहरा पर्व का लेकर प्रशासन ने बैरिया की तरफ से आने वाले वाहनों को थाना दुबहड़ के पास दिनाँक 10 अक्टूबर से दिनाँक 12 अक्टूबर तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा, होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेगे ।
रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास दिनाँक 10 अक्टूबर से दिनाँक 12 अक्टूबर तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे ।
सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास दिनाँक 10 अक्टूबर से दिनाँक 12 अक्टूबर तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेगे ।
रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास दिनाँक 10 अक्टूबर से दिनाँक 12 अक्टूबर तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास दिनाँक 10 अक्टूबर से दिनाँक 12 अक्टूबर तक समय 08.00 बजे से 24.00 बजे तक रोका जायेगा । यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार(त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेगें ।
दशहरा पर्व के दृष्टिगत बलिया शहर के अन्दर 10अक्टुबर से 12अक्टुबर तक ई-रिक्शा का रुट निर्धारित
1- धर्मशाला चौराहा से ई-रिक्शा कासिम बाजार व चौक की तरफ नहीं जायेंगे ।
2- विशुनिपुर मस्जिद चौराहा से ई-रिक्शा आक्टेगंज चौराहे व टाउनहाल की तरफ नहीं जायेंगे ।
3- रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा उमाशंकर चौराहा व चौक की तरफ नहीं जायेंगे ।
4- माल गोदाम से ई-रिक्शा चौक व बालेश्वर मन्दिर की तरफ नहीं जायेंगे ।
5- नया चौक से ई-रिक्शा रामलीला मैदान की तरफ नहीं जायेंगे ।
6- सीतापुर आई हास्पिटल से ई-रिक्शा मवेशी हास्पिटल, गुदरी बाजार व महावीर घाट की तरफ नहीं जायेंगे ।