
रसड़ा(बलिया)। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा द्वारा सेवा और संस्कार की भावना को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को ग्राम नवादा जाम में सरस्वती संस्कार केंद्र की स्थापना की गई। केंद्र का उद्घाटन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सेवा प्रमुख राघव जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।राघव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कार केंद्र उन वंचित बच्चों के लिए आशा की किरण है जो संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। यह केवल शिक्षण का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कृति और सेवा का जीवंत मंच है।विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के सेवा प्रमुख प्रभाकर जी ने कहा कि गोरक्ष प्रांत में यह एक अनुकरणीय प्रयास है, जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाने का कार्य करेगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र पांडे ने इसे समाज निर्माण की दिशा में विद्यालय की प्रतिबद्धता बताया और कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर, संस्कारवान और जागरूक नागरिक बनाना है।
उल्लेखनीय है कि इस केंद्र में विद्यार्थियों को शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चों को भी समान अवसर मिल सके।इस मौके पर संस्कार केंद्र प्रमुख मार्कंडेय वर्मा, केंद्र संचालिका श्रीमती शीला देवी आदि मौजूद रहीं।