अंबेडकर प्रतिमा के पास हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, अधिकारियों ने निर्माण कार्य पर लगाया रोक

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव वर्षो पूर्व स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समीप खाली पड़ी जमीन पर हनुमान मंदिर का निर्माण को लेकर बुधवार को सुबह कुछ लोगों ने साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर दो पक्षों में हंगामा खड़ा हो गया। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय कुमार कुशवाहा, सीओ आशीष मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश देकर मामला शांत कराया। बताया जाता है कि सरदासपुर गांव के समीप लंबे समय से अंबेडकर प्रतिमा स्थापित है, जहां पर कुछ दिनों से सुंदरीकरण का कार्य भी चल रहा है।उधर, दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा अंबेडकर परिसर के समीप में स्थित खाली जमीन पर हनुमान मंदिर की जमीन होने की बात कहकर साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य कराए जाने का काम शुरू कर दिए। जानकारी होते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही बसपा के कई नेता भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी लेने के बाद सभी निर्माण पर रोक लगाते हुए मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश देकर मामले को शांत कराया।