
बलिया। उप्र प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री, श्री सुभाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ागांव के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य 76 वर्षीय चन्द्रशेखर उपाध्याय का बुधवार की सुबह लखनऊ में हद्रयगति रूकने से निधन हो गया। चन्द्रशेखर उपाध्याय सिद्धेश्वर संस्कृत महाविद्यालय तथा सिद्धेश्वर इंटर कालेज कोटवां नारायनपुर के प्रबंधक थे। वह परानपुर इंटर कालेज की प्रबंध समिति से भी जुड़े हुए थे। वह ग्रामीण बैंक के डायरेक्टर भी रह चुके थे। वर्ष 1991 में चन्द्रशेखर उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सभा का चुनाव भी लड़े थे। उनका पार्थिव शरीर बुधवार की सायं चन्द्रशेखर नगर स्थित उनके आवास पर पंहुचेगा। गुरूवार की सुबह चन्द्रशेखर नगर स्थित उनके आवास से ही शवयात्रा निकाली जायेगी । उनके चौरा कथरिया पैतृक गांव होते हुए भरौली गंगातट पर उनका दाह-संस्कार होगा।