कार्यक्रमबलिया

धूम धाम से मनाया गया श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 137वां जन्मोत्सव


दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के ग्राम किशुनीपुर स्थित सतसंग केन्द्र परिसर में युग पुरुषोत्तम श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 137वां जन्मोत्सव रविवार को शोभायात्रा के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बलिया जिला से ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों से उनके सत्संगी भाई भारी संख्या में उपस्थित हुए थे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रातः सुबह 5:00 बजे से शहनाई वादन और विनती से आरंभ करके प्रार्थना सत्संग का आयोजन कर किया गया। जिसमें सत्संगी भाइयों ने भाग लेकर प्रार्थना को सफल बनाया। तत्पश्चात ठाकुर अनुकुलचंद्र जी के सम्मान में शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा की शुरुआत सत्संग परिसर केंद्र से होते हुए घोड़हरा, अड़रा, विशेनीडेरा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए वापस लौटकर सत्संग स्थल पर कार्यक्रम का समापन किया गया। तत्पश्चात धर्म सभा का आयोजन कर सभी सत्संगी गुरु भाइयों ने अपना-अपना बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दूर-दूर से आए कई लोगों को ठाकुर जी की दीक्षा दिलाई गई। महाप्रसाद वितरण में सत्संगियों व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य की भागी बने। जन्मोत्सव का समापन संध्या प्रार्थना के साथ किया गया। जिसमें हजारों महिला, पुरुष गुरु भाइयों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। परम दयाल श्री श्री ठाकुर अनुकुलचंद्र जी का उद्देश्य है कि अपने बचना, दूसरे को बचाना, उसी को तुम धर्म समझना। यह वाक्या सह प्रति ऋत्विक प्रकाश चंद झा ने अपने मुखारविंद से कहकर जीवन धन्य कर दिए। उन्होंने कहा कि एक आदेश में चलते जो, उसी से समाज है। सत्संग की रसवर्षा करते हुए यजन, याजन व इष्टवृति करने के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया।
इस दौरान भजन, कीर्तन के माध्यम से प्रदीप सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वहां उपस्थित सभी गुरु भाइयों व श्रद्धालुओं ने भक्ति के सागर में डुबकी लगाकर धन्य हो गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीनिवास तिवारी, शुभ नारायण तिवारी, डॉ नीलेश श्रीवास्तव, कृष्ण मोहन अस्थना, प्रकाश चंद सांझा, राजेंद्र गुप्ता, जयशंकर तिवारी, संजय गुप्ता, राधा यादव, कमल प्रकाश, विनोद गिरि, मृत्युंजय गुप्ता आदि ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button