
लालगंज (बलिया) । तपस्वी संत श्री श्री 1008 श्री शिव स्वरूप ब्रम्हचारी जी महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि सोमवार को मुरारपट्टी मठिया पर श्री श्री 1008 श्री रामभद्रा चार्य “बालक बाबा ” के तत्वधान मे मनायी गयी इस दौरान भक्तो मे धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल रहा। परम पूज्य स्वामी शिव स्वरूप जी की श्रद्धांली सभा का प्रारम्भ स्वामी चित्र पर माला पुष्प अर्पित कर ज्योतिषचार्य प0 रमेश दूबे द्वारा बैदिक मंत्रोचार के साथ भब्य आरती की गयी । श्रद्धालुओं ने संत के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आयोजन समिति द्वारा विशाल भंडारे का भी प्रबंध किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्वामी जी के पुण्य तिथि कार्यक्रम मे ग्रामीणों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि स्वामी जी मृदुलभाषि पूरा जीवन आध्यात्मिक साधना और जनकल्याण को समर्पित किया स्वामी जी के सानिध्य मे भी गया वह उन्ही का हो गया । स्वामी शिव स्वरूप जी के विचार आज भी लोगों को प्रेरणा देते हैं।
आयोजन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। पूरे दिन आश्रम परिसर में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा। स्वामी जी के पुण्यतिथि कार्यक्रम मे हरदेव पाठक,बृजबिहारी तिवारी,दया शंकर पाठक, जय राम सिंह,देव पाठक,कृष्ण कुमार चौबे शुखदेव मिश्रा,बिनय उपाध्य,पवन पाठक डा0 बी के ओझा,चुली तिवारी त्रिलोकी सिंह आदि ने पुष्प अर्पित किया।