
दुबहड़(बलिया)। शहीद मंगल पांडेय के 168वे शहादत दिवस के मौके पर उनके पैतृक गांव नगवा स्थित स्मारक के सभा कक्ष में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति नगवा द्वारा किया गया । जहां उपस्थित सभी लोगों ने शहीद मंगल पांडेय के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा पूर्वक नमन किया । वही सैनिक कल्याण समिति के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर रीथ परेड कर मंगल पांडेय को सलामी देकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज भी समाज में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए भारत के एक-एक नागरिक में मंगल पांडेय के चरित्र को उतरना होगा,तभी जाकर हम शहीदों के सपनों का भारत बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे । विशिष्ट अतिथि जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने मंगल पांडेय को एक कुशल सैनिक और महान राष्ट्रभक्ति बताया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और मंगल पांडेय स्मारक समिति नगवा के सचिव ओमप्रकाश तिवारी और हरिशंकर पाठक ने सभी अतिथियों एवं पूर्व सैनिकों सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
वहीं शहिद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने प्राचार्य अमित सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर शहीद मंगल पांडेय अमर रहे केनारों से पूरा वातावरण को गूंजयमान कर दिया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से चंद्रप्रकाश पाठक धीरेंद्र सिंह अरुणेश पाठक अंगद सिंह चंदकुमार पाठक अनिल पाठक लालू पाठक राजनाथ सिंह रमेश पांडे रमाशंकर तिवारी शैलेंद्र सिंह दिलीप सिंह संतोष सिंह रामप्रवेश पटेल रामनारायण वर्मा शिवानंद यादव रघुनाथ कनौजिया हीरा यादव दूधनाथ राम धीरेंद्र पाठक अजय पांडे राजेश्वर सिंह गोपाल पांडे केडी पाठक नंदलाल पाठक अर्जुन यादव परशुराम यादव रामचंद्र यादव भरत चौधरी सुभाष सिंह उदय नारायण सिंह अशोक पांडे प्रेम तिवारी मुनीलाल रामगोपाल सिंह राजकिशोर सिंह महेश प्रसाद विश्वनाथ पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूर्व सैनिक कामता सिंह और संचालन नितेश पाठक ने किया।