
बांसडीह ( बलिया) । कोतवाली क्षेत्र के पिण्डहरा गांव में बुधवार की रात प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला नर्स मंजू सिंह को शनिवार को दुर्गा मंदिर बांसडीह के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। क्षेत्र के रूकुनपुरा गांव की महिला सुधा देवी की नर्स मंजू सिंह के आवास पर प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गया था। मामले में सुधा के देवर की तहरीर पर रेवती सीएचसी पर तैनात नर्स मंजू सिंह व बेरूआरबारी की कैथवली गांव की आशा बहू मीना देवी, नर्स के पति नंदकुली सिंह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में नर्स के पति व आशा बहू फरार है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।